How to make mushroom ki sabzi at home in hindi

  • |
  • 1,31,529 times read

How to make mushroom ki sabzi at home in hindi

मसालेदार ग्रेवी से बनी लज़ीज़ कढ़ाही मशरूम की रेसिपी, मशरूम नापसंद करने वाले भी खाने को तैयार हो जाएं.

Read - Kadai Mushroom Recipe In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kadhai Mushroom Recipe

  • मशरूम- 8 से 10
  • शिमला मिर्च- 1
  • तेल- 2 टेबल स्पून
  • हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • टमाटर- 3
  • अदरक का टुकड़ा- 1 इंच
  • काजू- 10 से 12
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • नमक- 1/2 छोटी चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार
  • गरम मसाला- 1/4 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • कसूरी मेथी- 2 छोटी चम्मच
  • हींग- 1 पिंच
  • जीरा- 1/2 छोटी चम्मच

विधि- How to make Kadai Mushroom

टमाटर, काजू और अदरक को मिक्सी में डालकर पीस लीजिए और बारीक पेस्ट तैयार कर लीजिए.
मशरूम को अच्छी तरह कपड़े से पौंछ लीजिए और इनके चाकू से पतले-पतले स्लाइस कर लीजिए. शिमला मिर्च का डंठल और बीज काटकर हटा दीजिए. इनको मीडियम साइज के चौकोर टुकड़ों में काटकर रख लीजिए.

पैन में 2 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर शिमला मिर्च डाल दीजिए और इन्हें 2 से 3 मिनिट तक लगातार चलाते हुए हल्का सा क्रंची होने तक भून लीजिए. भुनी शिमला मिर्च को प्याले में निकाल लीजिए. पैन में बचे हुए तेल में हींग और जीरा डालिए. जीरा चटखने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और टमाटर-काजू- अदरक का पेस्ट डालकर मिक्स कर दीजिए. साथ ही लाल मिर्च और कसूरी मेथी भी डाल दीजिए और. मसाले को चलाते हुए तब तक भूनिए जब तक मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.

How to make mushroom ki sabzi at home in hindi

मसाले के अच्छे से भुन जाने के बाद, इसमें मशरूम, शिमला मिर्च, नमक, गरम मसाला और हरा धनिया डाल दीजिए. सब्जी को अच्छे से मिक्स करते हुए 1 से 2 मिनिट तक भून लीजिए. सब्जी को थोड़ी ग्रेवी वाली बनाने के लिए, सब्जी में 1/2 कप पानी डालकर मिक्स कीजिए और सब्जी को ढककर 2 मिनिट मध्यम आंच पर पकने दीजिए.

इसके बाद, कढ़ाही से ढक्कन हटाकर सब्जी को अच्छे से मिक्स कीजिए. मशरूम में सारे मसाले ज़ज़्ब हो गए हैं, कढ़ाही मशरूम बनकर तैयार है. गैस बंद कर दीजिए तथा सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए.

चटाखेदार और लटपटी कढ़ाही मशरूम सब्जी को चपाती, परांठे, नान या चावल किसी के साथ परोसिए और इस सब्जी के निराले ज़ायके का मज़ा लीजिए.

Kadai Mushroom Recipe - Kadhai Mushroom Recipe

How to make mushroom ki sabzi at home in hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

कढ़ाही मशरूम - Kadai Mushroom Recipe Nisha Madhulika Rating: 5.00 out of 5

और आर्टिकल पढे़ं

  • आज सीखिए इंडियन स्टाइल में मशरूम करी बनाने की विधि

    • How to make mushroom ki sabzi at home in hindi

    यूं तो भारतीय रसोई में मशरूम से कई सारी चीजें बनती हैं. लोग पिज्जा, बर्गर की टॉपिंग में भी मशरूम खाना पसंद कर रहे हैं, लेकिन इसका असली स्वाद मशरूम करी में है वो भी इंडियन स्टाइल में बनने वाली मशरूम करी में.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      2 कप मशरूम
      1 कप टुकड़ों में कटा प्याज
      आधा कप टुकड़ों में कटा टमाटर
      एक इंच अदरक का टुकड़ा
      4 लहसुन की कलियां
      10 बादाम गिरी
      3 बड़ा चम्मच तेल
      1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
      2 तेजपत्ता
      3 हरी इलायची
      एक इंच दालचीनी का टुकड़ा
      1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
      1 छोटा चम्मच गरम मसाला
      1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
      1/2 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
      स्वादानुसार नमक

    सजावट के लिए

    धनियापत्ती
    फ्रेश क्रीम

    विधि

    - सबसे पहले मीडियम आंच में पैन रखें. इसमें प्याज, टमाटर, लहसुन डालकर 4-5 मिनट तक तेज आंच पर चलाते हुए भून लें.
    - आंच बंद करके ठंडा कर लें.
    - इसके बाद मिक्सर जार में या सिलबट्टे में भूनी हुई सामग्री, अदरक और बादाम डालकर पीसकर का पेस्ट बना लें.
    - अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा है और नहीं पिस रहा है तो इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें.
    - मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल डालरक गरम होने के लिए रखें.
    - जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें तेजपत्ता, इलायची और दालचीनी डालकर भूनें.
    - जब इसमें से खुशबू आने लगे तो तैयार किया हुआ पेस्ट डालकर चलाते हुए भूनें. आंच तेज रखें.
    - इस पेस्ट को भूनने में 10-15 मिनट का वक्त लगेंगे.
    - जब तक पेस्ट तैयार हो रहा है. मशरूम को गीले कपड़े से पोछकर टुकड़ों में काट लें.
    - जब पेस्ट तेल छोड़ने लगे तो इसमें हल्दी, गरम मसाला, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    - 1-2 मिनट भूनने के बाद मसाले में मशरूम और नमक डाल लें.
    - इसे 2-3 मिनट और भूनने के बाद इसमें एक कप गरम पानी डालकर उबालें.
    - जब इसमें अच्छी तरह उबाल आ जाए तो इसमें कसूरी मेथी डालकर 2-3 मिनट पकाकर आंच बंद कर दें.
    - सर्व करते वक्त इसमें धनियापत्ती और थोड़ी-सी क्रीम डाल लें.
    (ये है पीएम मोदी के मशरूम खाने की सच्चाई)

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?

    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.

ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

How to make mushroom ki sabzi at home in hindi

रेसिपी फाइंडर

कुछ मीठा हो जाए

मशरूम पकाने में कितना टाइम लगता है?

यह मशरूम 2.5 से 3 महीने में तैयार हो जाता है।

मशरूम का प्रयोग कैसे करें?

मशरूम को पानी में भिगोने से वह अपने आप जल्दी रीहाइड्रेट हो जाते हैं और यह मशरूम सोखा पानी बड़ा ही स्वादिष्ट होता है और इसे कई व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। व्यंजन विधि में और कुछ करने से पहले, अगर उसमें सुखाए गए मशरूम का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है तो, मशरूम को रीहाइड्रेट करने से शुरूआत करें।

मशरूम को हिंदी में क्या कहा जाता है?

कुकुरमुत्ता (mushroom या toadstool) कवक से बना एक मांसल, बीजाणु-युक्त फलने वाला पिण्ड है जो प्रायः जमीन के ऊपर पैदा होता है और भोजन का अच्छा स्रोत है। ये अनेकों आकार-प्रकार के होते हैं। इन्हें हिन्दी में 'छत्रक', 'खुम्ब' या 'खुम्भी' 'सुक्कर' 'भुुुछत्र' 'भुछत्री' भी कहते हैं

मशरूम खाने से क्या फायदा है?

मशरूम खाने से मिल सकते हैं ये फायदे Source:freepik..
हड्डियों को बनाए मज़बूत मशरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है। ... .
ब्लड प्रेशर ... .
वजन घटाने में कारगर ... .
इम्यूनिटी ... .
कैंसर से बचाए ... .
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें.